Fagun Quotes in Hindi congratulate your friends, relatives and loved ones on Holi. A few days before Holi, Holi’s quotes, Fagun Quotes
Fagun Quotes in Hindi : जैसा कि आप लोग को पता है होली हमारा सबसे बड़ा त्यौहार है होली में हम अपने सारे गम को भूल कर एक दूसरे को गले लगते हैं और साथ में गुलाल उड़ाते हैं
हमने यहां पर कुछ Fagun Quotes in Hindi दिए हैं जो कि आप अपने Family Member दोस्तों या अपने रिश्तेदारों को के साथ शेयर कर सकते हैं और उसे आप होली की शुभकामनाएं भी दे सकते हैं
Table of Contents
Fagun Quotes in Hindi
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशियों से भर जाए आपकी झोली
आप सबको मेरी तरह से हैप्पी होली
मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार
वृन्दावन की सुगंध, बरसाने की फुहार
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
Holi Caption in Hindi
श्रद्धा सद्भावना मस्ती और भाईचारे का है त्यौहार
रंगो से जोड़े मोहब्बत के तार
हर तरफ हो रंगो की बहार
हैप्पी होली
Holi Ke Quotes in Hindi
आज है होली मेरे गिरधर
रंग ले मुझे अपने प्यार में
डूब जाऊं कुछ ऐसे तुझमें
कोई देख ना पाए संसार में
Holi Quotes in Hindi
लाल हो या पीला
हरा हो या नीला
सूखा हो या गिला
एक बार रंग लग जाये तो हो जाये रंगीला
आप सभी को हैप्पी होली
Holika Quotes in Hindi
रंगों की हो भरमार, ढेर सारी खुशियों से
भरा हो आपका संसार, यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार
हैप्पी होली…
Holi Colorful Sayings in Hindi
ओ कान्हा मार दे मुझ पर पिचकारी की धार
कर दे मुझ पर तू प्यार के गुलाल की बौछार
कर दे सराबोर पूरा मेरे तन-बदन को ऐसे
भीग जाए मेरा तन-मन सूखी जमीन के जैसे
Holi Famous Quotes in Hindi
वो गुलाल की ठंडक
वो शाम की रोनक
वो लोगों का गाना
वो गलियों का चमकना
वो दिन में मस्ती
वो रंगों की धूम
होली आ गई है होली है
होली की शुभकामनाएं
Holi Krishna Quotes in Hindi
मैं हूँ तेरी प्रेम दीवानी कान्हा
लोग कहते तू है मेरा दीवाना
तुझ पर निहाल मैं तुझ पर निछावर
प्रेमी बावला तुझको कहे सब
पर तू तो है मेरा सांवरा सयाना
- Also Read : Best Holi Quotes in Hindi
- Also Read : Life Quotes in Hindi
Holi Ke Quotes
होली तो बस एक बहाना है रंगों का
ये त्यौहार तो है आपस में दोस्ती और प्यार बढाने का
चलो सारे गिले शिकवे दूर कर के एक दुसरे को खूब रंग लगते हैं
मिलकर होली मानते हैं
होली मुबारक हो
Holi Quotes in Hindi for Lovers
आ तुझे भीगा दें ज़रा
तुझे प्यार के रंग लगा दें जरा
करीब आये तेरे रंग लगाने
और किसी बहाने से सीने से लगा ले जरा
खुदा करे की इस बार होली ऐसी आए
बिछडा हुवा मेरा प्यार मुझे मिल जाए
मेरी दुनिया तो रंगीन है…
मोहब्बत का रंग चढ़ा था इस फरवरी में…
लो होली रंग में रंगने फागुन भी आ गया…!!
Krishna Holi Quotes in Hindi
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी…
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी…!!
मुबारक हो आपको रंगों भरी…
ऐ दिल ज़रा संभल के रहना सुना है होली आ रही है…
क्यूंकि लोग गालों पे रंग लगाकर दिल चुरा लेते है
Happy Holi Quotation in Hindi
होली के रंग बिखरेंगे
क्योंकि पिया के संग अब हम भी तो भीगेंगे
होली में इस बार और भी रंग होंगे
क्योंकि मेरे पिया मेरे संग होंगे
Hindi Holi Quotes
खाना पीना रंग उड़ाना
इस रंग की धुंध में हमें ना भुलाना
गीत गो खुशियाँ मनाओ, बोलो मीठी बोली
हमारी तरफ से आपको हैप्पी होली
Holi Quotes Slogan in Hindi
तुम भी झूमो मस्ती में
हम भी झूमे मस्ती में
शोर हुआ सारी बस्ती में
झूमे सब होली की मस्ती में
मस्त मस्त ये मस्ती रहे सदा आपकी कश्ती में
बीत गई होली फिर भी
मुबारक हो होली भीगी मस्ती में
- Also Read : Best Holi Quotes in Hindi
- Also Read : Life Quotes in Hindi
Holi Slogans in Hindi
चलो होली मनायें,चलो एक-दूसरे को रंग लगायें
रंग ना हो तो जीवन फीका सा लगता है
चलो रंगो वाला त्यौहार मनायें
Holi Funny Quotes in Hindi
जो पूरी सर्दी नहीं नहाये
हो रही उनको नहलाने की तैयारी
बाहर नहीं तुम आये तो
घर में आकर मारेंगे पिचकारी
Special Holi Quotes in Hindi
होली है और धूम मची है
भांग की खुमारी छाई है
तन में मस्ती, मन में मस्ती
फागुन की मस्ती सब ओर छायी है
Holi Colorful Quotes in Hindi
रंग-बिरंगी होली है,आयी रंगों भरी होली है
रंग ना हो तो बेरंग सी जिंदगी, रंग बिना नीरस सी जिंदगी
सारे रंग आसमान में मिलकर ठिठोली करते हैं
मानो आज के दिन ही एक साथ सारे रंग मिलते हैं
Holi Famous Quotation in Hindi
ये जो रंगों का त्यौहार है
इस दिन ना हुए लाल पीले तो ज़िन्दगी बेकार है
रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना
जितना पक्का तू मेरा यार है
Holi Sayings in Hindi
भीनी-भीनी सी रंगों कि खूशबू
भीनी-भीनी महक का है ये त्यौहार
प्यारा सा लगता है ये त्यौहार
न्यारा सा लगता है ये त्यौहार
Holi Festival Quotes in Hindi
रंगो के इस त्यौहार में भीगकर देखो हर रंग अच्छा लगेगा
जो रुठा हो उसे मनाके देखो, रगों का ये त्यौहार और भी खिलेगा